चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। VVIP darshan Ban in Chardham भारी भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक के लिए बढ़ा दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। इससे पहले 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए गए थे। जारी हुए आदेश में कहा गया है कि अभी चारधाम यात्रा में अत्यधिक श्रद्धालु आ रहे हैं, ऐसे में सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा ना हो, मंदिरों में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए अभी 10 जून तक कोई भी वीआईपी चार धाम यात्रा पर ना आएं। चारधाम यात्रा में भीड़ का आलम यह है कि राज्य सरकार ने 31 तारीख तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर रखा है। जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। सरकार का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा।