Chardham Yatra: कब बंद होंगे चारों धाम के कपाट? एक क्लिक में जानें चारधाम की क्लोजिंग डेट

Share

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धाम के कपाट बंद होने की तिथियां तय हो गई हैं। आज दशहरे पर यमुनोत्री व बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान हो गया है। Chardham Yatra 2024 Update यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 3 नवंबर व बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। वहीं भगवान मदमहेश्वर के कपाट भी 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगे। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि आज दशहरे के असवर पर बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना के पश्चात तय की गई।

केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा है। शीतकाल के लिए बाबा केदार के कपाट 3 नवंबर को यानी भाईदूज के दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद हो जाएंगे। फिर अगले 6 महीने बाबा केदार के दर्शन शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे। इस बार की चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, और बदरीनाथ में इस बार यात्रा के दौरान खासतौर पर मौसम की चुनौतियों का सामना किया गया। सरकार ने भी इस बार यात्रियों की सुविधाओं के लिए खास इंतजाम किए, जैसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था।