CM धामी ने निमार्णाधीन AIIMS सैटेलाइट का किया निरीक्षण, मजदूरों से भी की बातचीत

मुख्यमंत्री धामी ने खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं सीपीडब्लूडी के इंजीनियरों से निर्माण कार्य की जानकारियां ली।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया, CM Dhami Inspected AIIMS Satellite Center सीएम धामी ने निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स में काम करने वाले मजदूरों से बातचीत कर हालचाल पूछा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को एक और एम्स की सौगात दी गई थी, जिसके बाद युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब इलाज के लिए लोगो को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2025 तक किच्छा एम्स में इलाज शुरू हो जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा रखी तमाम मांगों को मंजूरी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही सरकार द्वारा ऐसे कठोर कदम भी उठाए जा रहे हैं जो‌ भविष्य में प्रदेश के लिए लाभदायक सिद्ध होगें।

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

  1. बंडिया के नमक फैक्ट्री के पास पुल का निर्माण
  2. अटरिया नगला मार्ग के आठ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण
  3. बंडिया में जिन व्यापारियों की दुकानें टूटी थी, उनके लिए वेंडिंग जोन में दुकानों का निर्माण
  4. पंतनगर विवि में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना
  5. दरउ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पार्क और उसके पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण
  6. विभाजन की विभिषिका की याद में कीर्ति स्तंभ को स्थापित करना
  7. क्षेत्र के भूमिहीन के लिए आवासीय व्यवस्था