मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। CM Dhami Inspected Dehradun Delhi Expressway इस अवसर पर उन्होंने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। दरअसल, सोमवार सुबह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से मेरठ और दिल्ली के दौरे पर निकले है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क मार्ग से ही दिल्ली जा रहे है। इसी बीच उन्होंने रास्ते में निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह परियोजना उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा होगा और इसे आधुनिक तकनीकों के साथ तैयार किया जा रहा है। एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर इस परियोजना का हिस्सा है, जो 12 किलोमीटर लंबा है।