उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा, पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग बंद; काली नदी उफान पर

धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही मची है। भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर काफी नुकसान हुआ है।

Share

उत्तराखंड में 15 जुलाई तक मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। सभी नदियां उफान पर हैं। पहाड़ तिनके की तरह नदियों में समा रहे हैं, तो कहीं सड़कों पर गिरा मलबा मार्गों को बंद कर रहा है। Cloudburst In Dharchula इसी बीच भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला में बादल फटने से स्थिति खराब हो गई है। जिसके चलते पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग बंद हो गया है। वहीं, पुलिस की ओर से लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 जुलाई की शाम धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीब 8 किमी दूर बहने वाला कुलागाड़ का नाला उफान पर आ गया, पानी टनकपुर-पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर बने मोटर पुल तक पहुंच गया है। पहले बताया जा रहा था कि पुल भी टूटा है, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। पुल सुरक्षित है, लेकिन पुल के आस पास मलबा आया है। स्थानीय प्रशासन लगातार जनता को सतर्क रहने को कह रहा है। वहीं एनडीआरएफ की टीम लगातार घटना पर नज़र बनाई हुई है।