Nanda Gaura Yojana 2024: 12वीं पास बालिकाओं 51 हजार रुपए देगी उत्तराखंड सरकार, आवेदन शुरू

उत्तराखंड सरकार ने बेटियों के लिए नंदा गौरा योजना के आवेदन शुरू किया है। जिसके तहत बेटी के 12 वीं पास करने के बाद उसे 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Share

उत्तराखंड नें सरकार लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई है। Nanda Gaura Yojana Scheme इन्ही में से एक नंदा गौरा योजना योजना, जिसमें बालिकाओं को बारहवीं पास करने के बाद 51 हजार रूपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। नंदा गौरा योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बालिकाएं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि यह योजना बालिकाओं का भविष्य संवारने वाली है। इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर जहां 11 हजार की धनराशि दी जाती है तो वहीं बिटिया के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। मंत्री आर्य ने बताया योजना का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष-2023-24 से पात्र लाभार्थियों के आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

कन्या शिशु के जन्म पर आवेदन के लाभ के लिए कन्या के जन्म के छह माह के भीतर आवेदन की व्यवस्था है। जिसके तहत पोर्टल पर लगातार आवेदन आ जा रहे हैं। बताया कि पात्र लाभार्थी बालिकाएं वेबसाइट www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकती हैं। इसका लाभ 12th पास करने वाली सभी बालिकाओं को होगा। एसटी, एससी ,ओबीसी ,एवं सामान्य श्रेणी की सभी गरीब परिवार की कन्याओं को योजना के माध्यम से 51 हजार रूपए की राशि की सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के माध्यम से मिलने वाली 51 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक धनराशि स्वीकृति होने के उपरान्त लाभार्थी के नाम से कोर बैंकिंग बैंक शाखा में 5 साल की अवधि के लिए 51,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट बनवाई जाएगी।