Global Investor Summit 2023: उद्योगपतियों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री धामी आज लंदन के लिए रवाना CM Dhami leaves for London हो गए है। मुख्यमंत्री धामी चार दिवसीय दौरे (25 से 28 सितंबर तक) ब्रिटेन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में बड़े बिजनेस हाउसों के साथ बैठक करेगा। इसी श्रृखंला में लंदन में रोड-शो होगा और वहां पर प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से बातचीत की जाएगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम दौरे पर टूरिज्म, आईटी, एजूकेशन, हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग के अलावा ऑटोमोबिल इन्डस्ट्री के उद्योग घरानों के साथ बैठकें की जाएंगी।
सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि, देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीर्वाद से एवं समस्त प्रदेशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति तथा सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात एवं उन्हें इस समिट में आमंत्रित करने हेतु आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं। उत्तराखण्ड निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे, जिसके माध्यम से रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखण्ड के विकास को भी नई गति प्राप्त होगी।