भारतीय जनता पार्टी ने 21 से 31 मई के बीच देश के सभी जिलों में अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती मनाने का निर्णय लिया है Ahilya Smriti Marathon जिसके तहत आज राजधानी देहरादून में भी ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ एक विरासत एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बच्चों, युवा महिलाओं और पुरुषों ने इसमें प्रतिभाग किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, देहरादून मेयर सौरव थपलियाल मुख्यमंत्री ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई।ओर खुद मुख्यमंत्री बच्चों के साथ दौड़ते हुए नजर आए। मैराथन के बाद विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने बताया की अहिल्याबाई के जीवन के बारे में सबको जानने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोहिम फिट इंडिया के तहत युवाओं के अंदर खेल के प्रति रुझान को बढ़ावा देना है।