उत्तराखंड: कांग्रेस हाईकमान ने हरक सिंह रावत को सौंपी नई जिम्मेदारी, उड़ीसा के चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से उड़ीसा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के आदेश जारी किए। जिसमें मीनाक्षी नटराजन, हरक सिंह रावत और प्रगट सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया।

Share

कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को नई जिम्मेदारी सौंपी है। Harak Singh Odisha Supervisor कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने हरक सिंह रावत को ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव और आम चुनावों के ऑब्जर्वर के लिए तैनात किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से उड़ीसा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के आदेश जारी किए। जिसमें मीनाक्षी नटराजन, हरक सिंह रावत और प्रगट सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया। बता दे, हरक सिंह रावत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई बार विधायक रह चुके हैं। हरक सिंह रावत के पास मंत्री रहने का एक लंबा चौड़ा अनुभव है। ऋषिकेश देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है। इन दिनों हरक सिंह रावत ईडी की जांच में फंसे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी हरक सिंह रावत की चर्चा है। उनका नाम हरिद्वार लोकसभा सीट के आगे किया जा रहा था।