ED के शिकंजे में आए कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तराखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है।

Share

उत्तराखंड में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के देहरादून से लेकर दिल्‍ली-एनसीआर तक एक दर्जन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ED raids on Harak Singh Rawat’s premises दिल्ली, उत्तराखंड, चंडीगढ़ तीन प्रदेशों में एक साथ छापेमारी की खबरें भी आ रही हैं, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है। ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्‍त में विजिलेंस विभाग ने भी रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस प्रकरण में पिछले साल विजिलेंस ने इस मामले में एक डीएफओ को जेल भी भेजा गया था। तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत और इस प्रकरण में संलिप्त कुछ फॉरेस्ट अधिकारियों के आवासों पर भी ईडी सर्च ऑपरेशन चला रही है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत कांग्रेस से पहले बीजेपी में थे। 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उनको बीजेपी से निकाल दिया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।