उत्तराखंड में गाड़ी का वीआईपी नंबर लेने का बढ़ा क्रेज, 0001 नंबर की लाखों में लगी बोली

देहरादून परिवहन विभाग की वर्तमान जारी सीरीज एफएस (FS) में 0001 नंबर को वाहन स्वामी ने 7 लाख 22 हजार रुपए की कीमत लगाकर खरीदा है।

Share

कुछ लोगों पर गाड़ी और इसके वीआईपी नंबर की दीवानगी स‍िर चढ़कर बोलती है। यही कारण है क‍ि लोगा वीआईपी नंबर के ल‍िए लगने वाली बोली में लाखों रुपये खर्च करके गाड़ी का नंबर अपनी पसंद से हास‍िल करते हैं। VIP number auction in Dehradun राजधानी देहरादून में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल परिवहन विभाग की वर्तमान जारी सीरीज एफएस (FS) में 0001 नंबर को वाहन स्वामी ने 7 लाख 22 हजार रुपए की कीमत लगाकर खरीदा है। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि कुल 38 नंबर ऑनलाइन नीलामी में रखे गए। लोग गाड़ियों के वीआईपी नंबर के लिए दिल खोलकर बोली लगा रहे हैं। देहरादून आरटी 0001 नंबर की ऑनलाइन बोली सात लाख 22 हजार पर रुकी। यह नंबर एक निजी कंपनी ने डेढ़ करोड़ की लग्जरी कार के लिए खरीदा।

सीरीज में सबसे अधिक बोली 0001 नंबर पर लगी है. इस नंबर को जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने 7 लाख 22 हजार रुपए में खरीदा है। जीटीएम ने ये नंबर वॉल्वो एक्ससी-90 कार के लिए लिया है, जिसकी कीमत सवा करोड़ रुपए है। इसके अलावा 0009 नंबर को दो लाख 9 हजार रुपए में हेरिटेज इंफ्रासेस ने खरीदा है। 9999 नंबर को आशीष नेगी ने एक लाख 60 हजार रुपए और 0007 नंबर के लिए मनीष सिंह ने एक लाख 9 हजार रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। 0003 नंबर की नीलामी 84 हजार, 7000 नंबर की नीलामी 29 हजार में हुई. साथ ही 9000, 7777, 5555, 1111, 0999, 0777, 0100, 0099, 0077, 0055, 0011, 0008, 0006, 0005, 0004 और 0002 नंबर 10 हजार रुपए से 29 हजार रुपए के बीच में बिके हैं। बता दें कि वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट http://morth.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस का भुगतान कर प्रक्रिया में हिस्सा लिया जाता है।