देहरादून में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा। एलिवेटेड रोड बन जाने से शहर के भीतर जाम से बड़ी राहत मिलेगी। Dehradun Bindal River Elevated Road सीएस संधु ने IIT रुड़की की परियोजना की मॉडल एनालिसिस रिपोर्ट तीन महीने में देने को कहा है। जिसके बाद काम शुरू किया जाएगा। मुख्य सचिव एसएस संधु ने सम्बंधित अधिकारीयों के साथ बैठक कर रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शहर के जाम से निजात दिलाने के लिए देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी बड़ी भूमिका निभाने जा रही हैं। दरअसल इन नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाये जाने को लेकर खाका तैयार हो गया है, जो शहर में जाम के झाम से राहत देने में बड़ी मदद करेगा।
बता दें परियोजना के तहत रिस्पना नदी के ऊपर 11 किमी, बिंदाल नदी के ऊपर 15 किमी लंबी फोर लेन एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। जिसमें वाहनों की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा से अधिक होगी। दोनों परियोजनाओं में 5700 करोड़ का खर्च आएगा। दोनों ही एलिवेटेड रोड नदी के बिच बनाई जाएगी। इसके लिए आईआईटी रुड़की को तीन महीने की अंदर मॉडल एनालिसिस का काम पूरा करने को कहा गया है। इसमें नदी के प्रवाह से लेकर पिलर की गहराई की डिटेल स्टडी की जाएगी। जिसके बाद ही परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा। बिंदाल नदी पर 15 किमी की एलिवेटेड रोड बनेगी जबकि रिस्पना नदी पर 11 किमी की एलिवेटेड रोड बनेगी। इनके बन जाने के बाद शहर में जाम के झाम से निजात मिलेगी। रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल पुलिस से मैक्स अस्पताल तक एलिवेटेड रोड बनाई जायेगी।