उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर देहरादून से आ रही है। Car Falls Into Shakti Canal देर रात विकासनगर की शक्ति नहर में एक कार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार डेढ़ वर्ष के बालक सहित तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने नहर से बाहर निकाल लिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार ढकरानी निवासी रिहान (37) पुत्र यासीन अपनी पत्नी इसरत (35), बेटे उमेर (1.5) के साथ ईद का त्योहार मनाने कार से रिश्तेदारी में जीवनगढ़ गए थे। वापसी में पत्नी, बेटे और भांजे नसीम (30) के साथ कार से घर वापस लौट रहे थे। कार भीमावाला पुल के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी। कार नहर में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर डाकपत्थर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया। कार दुर्घटना के दौरान कार से किसी तरह चार लोग सकुशल बाहर निकल गए। दुर्भाग्य से कार में सवार एक महिला बुरी तरह से अंदर ही फंस गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।