धामी सरकार द्वारा विद्युत बिलो में मौजूदा समय छूट दिए जाने को लेकर बड़ा प्रयास किया है जिसके तहत उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार यदि Big relief to electricity consumers in Uttarakhand यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एण्ड पावर पर्चेच एडजेस्टमेंट (FPPCA) मद में चार्ज किया जाता है, इसके विपरीत यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FPPCA मद में वापिस किया जाता है। आयोग ने टैरिफ आदेश 28-03-2024 द्वारा वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत रु0 5.03 प्रति यूनिट अनुमोि गयी थी।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की हुई है। यूपीसीएल ने दिसंबर में इस लागत से कम दरों पर बिजली की खरीद की। उन्होंने बताया कि अप्रैल से अक्टूबर 2024 के बीच औसत बिजली खरीद लागत 4.69 रुपये प्रति यूनिट रही है, जो आयोग द्वारा तय की गई लागत से कम है। इसी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एफपीपीसीए के तहत छूट दी जा रही है। यूपीसीएल ने पिछले महीनों में भी स्मार्ट बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को राहत दी है। जुलाई से नवंबर 2024 के दौरान बिजली खरीद पर बचत की गई राशि का लाभ उपभोक्ताओं को सीधे दिया गया।