उत्तराखंड: सर्दी के चलते DM का आदेश, 20 जनवरी तक बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल

उधम सिंह नगर जिले में शीत लहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शीत लहर के कारण जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।

Share

उत्तराखंड में इस वक्त कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है। मौसम विभाग देहरादून ने अगले तीन दिन तक प्रदेश भर में शीतलहर में तेजी आने की भविष्यवाणी की है। Udham Singh Nagar School Closed कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते उधम सिंह नगर जिले के डीएम ने स्कूलों में छुटि्टयां घोषित की गई हैं। कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल अब 19 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम ने जनपद के समस्त ऑगनबाडी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है। शिक्षणेत्तर कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय मे यथा उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त का आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा।