उत्तराखंड: RPF दारोगा ने दो हजार रुपयों के लिए बेच दिया अपना ईमान, CBI ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सीबीआई टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Share

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टोलरेंस नीति पर रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। RPF sub inspector arrested by CBI इसी बीच सीबीआई टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की छापेमारी के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार दरोगा का नाम दिनेश कुमार मीणा है। आरोपित टैक्सी चालक से पार्किंग में सवारी भरने की एवज में चार हजार रुपये प्रतिमाह की रिश्वत की मांग कर रहा था। अब सीबीआइ टीम आरोपित की संपत्ति की जांच में जुट गई है।

मोहम्मद इरशाद निवासी आजादनगर बनभूलपुरा हल्द्वानी ने सीबीआइ के देहरादून कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह टैक्सी चालक है और हल्द्वानी स्थित रेलवे स्टेशन से सवारियां ले जाता है। बताया जा रहा है कि वादी ने सीबीआई की वेबसाइट पर रिश्वत लेने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद दो दिन पहले सीबीआई की टीम हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंची और मामले की गोपनीयता से जांच की। मामला सही पाए जाने के बाद रिश्वत लेते हुए आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत लेने वाले दारोगा के विरुद्ध सीबीआइ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। उसके बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं।