बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। School Holiday In Dehradun जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून और एनडीएमए ने देहरादून जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते विद्यालयी और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है। इसे देखते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चार जनवरी तक बंद रहेंगे।
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए देहरादून जनपद के कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों मे आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। गौर है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश लगातार हो रही है। जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।