उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार को हाईकोर्ट से राहत मिली वैसे ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। ED Questioning Harak Singh Rawat हरक सिंह रावत को पूर्व में ईडी ने अपने कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन अपने निजी कारण के कारण उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के सामने प्रस्तुत होने में असमर्थता जताई थी। ऐसे में एजेंसी ने उन्हें अगली तारीख दी थी, जिस पर अब वह अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत हुए हैं। ईडी ने हरक सिंह रावत से करीब चार घंटे तक गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई विपक्षियों की साजिश का हिस्सा है और इसका मकसद केवल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई साल पुराने सहसपुर भूमि खरीद के मामले को एक बार फिर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने जांच के दायरे में ला दिया है। ED ने इस मामले पर हरक सिंह से पूछताछ की है। उधर हरक सिंह इस कार्रवाई को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई कार्रवाई बता रहे हैं।