Haridwar: बैरागी कैंप में सेवाश्रम संस्था चलाने वाले बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बाथरूम के पास पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Share

Haridwar Crime News: धर्मनगरी हरिद्वार का बीता सोमवार का दिन सनसनीखेज वारदातों से भरा रहा। हरिद्वार गंगाघाट क्षेत्र में जहां सुबह ही एक 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं, देर शाम हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रही है बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या की गई है। कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केयरटेकर के साथ ही परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस और सीआईयू की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया हरिद्वार शिवलोक कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय डॉ. अशोक चड्ढा कनखल श्मशान घाट के ठीक सामने बैरागी कैंप में डॉ अशोक चड्ढा सेवाश्रम संस्था के नाम से आश्रम सरीखा भवन बना रखा है।

अशोक सुबह यहां रोजाना आते थे। वे शाम को यहां से निकल जाते थे। आश्रम में नरेंद्र कुमार नाम का एक कर्मचारी केयरटेकर के तौर कार्यरत है। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर नरेंद्र रामदेव की पुलिया के पास छोटी नहर से रेत निकालने के लिए चला गया। जब करीब शाम 5:15 बजे वापस संस्था कार्यालय पहुंचा तो उसे दरवाजे खुले हुए मिले। तब अशोक नजर नहीं आ रहे थे। उसने उन्हें आवाज लगाई। जब अंदर की तरफ बढ़ा तो 70 वर्षीय अशोक बाथरूम के पास नीचे खून से लथपथ पड़े थे, वह तुरंत भाग कर शिवलोक कॉलोनी पहुंचा। उसने उनकी पत्नी को घटना की जानकारी दी। कनखल में रहने वाली उनकी बेटी दीप्ति भी आश्रम पहुंची। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके तुरंत बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया ये मामला रंजिश का लग रहा है. फिलहाल मौके से भी साक्ष्य नहीं मिले है।