उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार दहशत का सबब बने हुए हैं। Leopard Attack On Child in Gangolihat कभी सिर्फ जंगलों तक सीमित रहने वाले वाले गुलदार अब इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं। मासूमों को अपना निवाला बना रहे हैं। गुलदार के हमले की ताजा घटना पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में देखने को मिली। जहां दिनदहाड़े गुलदार आंगन से 2 साल के बच्चे को उठाकर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के कुछ युवा जंगल की तरफ भागे। गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला। ऐसे में वो आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में दो वर्ष तीन माह का अंशु अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। उसके पिता सुरेश हरिद्वार में नौकरी करते हैं। सोमवार शाम करीब चार आंगन में खेल रहे अंशु को तेंदुआ उठा ले गया। परिजनों को जानकारी तब मिली, जब उन्हें आंगन में खून नजर आया। इसके बाद तत्काल गांव के युवा जंगल की ओर भागे। जहां घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर जंगल में बच्चा घायल अवस्था में मिला। युवकों ने बताया कि उस वक्त बच्चे की सांसें चल रही थी। इसके बाद युवा अंशु को निजी वाहन से सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी।