IG गढ़वाल ने लिया एक्शन, लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को किया सस्पेंड

आईजी गढ़वाल ने थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन दीपक धारीवाल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही स्पष्ट तौर से निर्देशित किया गया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर क्लेमेंट टाऊन के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। Suspended Police Station Incharge साथ ही आईजी गढ़वाल ने पूरे मामले की जांच एसएसपी देहरादून को किसी राजपत्रित अधिकारी से कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें रविवार को राजपुर थाना पुलिस ने जिन दो विदेशी तस्करों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। वह दोनों ही तस्कर क्लेमेंट टाऊन क्षेत्र में रह रहे थे। दोनों के ही पासपोर्ट की वैधता भी खत्म हो गई थी। लेकिन क्लेमेंट टाऊन पुलिस ने दोनों का ही सत्यापन नहीं किया था। वहीं आईजी गढ़वाल आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग में गए थे।

जहां पर थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल तैनात नहीं मिले। फोन करके थानाध्यक्ष को मौके पर भी बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचे। जिसके बाद आईजी गढ़वाल ने ये एक्शन लिया है। आईजी गढ़वाल ने इस संबंध में एसएसपी अजय सिंह को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उक्त मामले की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाए। थानाध्यक्ष अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने में विफल रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया है कि एसएसपी देहरादून निर्देशित किया गया कि इस मामले की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराएंगे।