हरिद्वार में कांवड़ मेले की धूम है। कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। Haridwar Schools Holiday हरिद्वार के जिलाधिकरी धीरज सिंह गबरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारा और गैर सरकारी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं आने वाले दिनों में इस भीड़ के और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
इस दौरान ट्रैफिक को चलाने के लिये रूट डायवर्ट किये जाएंगे। हाईवे और संपर्क मार्गों पर भी आवागमन बाधित रहेगा। इसकी वजह से स्कूल आने जाने बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करने पड़ेगा। ऐसे में जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिये गये हैं। प्रशासन का कहना है कि यातायात पर असर पड़ने से स्कूलों की बसें भी प्रभावित होंगी। इसके साथ ही भारी भीड़ की वजह से बच्चों को अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। यही वजह है कि कांवड़ मेले के चलते बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है।