टिहरी में आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी, 9 साल की बच्ची का किया था शिकार

टिहरी गढ़वाल जिले में 9 साल की बच्ची का शिकार करने वाले गुलदार को मारने का आदेश दे दिए गए है।

Share

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी के घनसाली के भोड़ गांव में गुलदार ने 9 साल की लड़की को अपना निवाला बना दिया। Leopard Terror In Ghansali Tehri बच्ची का शिकार करने वाले गुलदार को मारने का आदेश दे दिए गए है। इस मामले में टिहरी डीएफओ पुनीत तोमर के बयान भी आया है। डीएफओ पुनीत तोमर ने बताया कि पहले गुलदार को पिंजरे में कैद करने की कोशिश की जाएगी, अगर इसमें टीम सफल नहीं हो पाई तो गुलदार को आखेट यानी शिकार किया जाएगा। बता दें कि सोमवार 22 जुलाई को टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के भोड़ गांव में गुलदार ने 9 साल की बच्ची का शिकार किया था। बच्ची का शव गांव के पास ही जंगल में मिला था। इस घटना के बाद से ही ग्रामीण काफी डरे हुए है। वहीं ग्रामीणों ने काफी आंक्रोश भी है, जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार के पकड़ने के साथ ही उसे मारने की आदेश भी दिए है।

टिहरी जिले के भिलंगना के भोड़ गांव में गुलदार ने दिनदहाड़े एक लड़की को उठा ले गया। जिसका शव गांव से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में मिला है। 9 वर्ष की पूनम चौथी कक्षा में पढ़ती थी। जो कि स्कूल से दोपहर बाद घर लौटी। दिन का खाना खाने के बाद वह आंगन में आ गई। इस बीच पहले से घात लगाए गुलदार ने पूनम पर हमला किया और खींचकर झाड़ियों में ले गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूनम की मां सावन के व्रत के लिए मंदिर में जल चढ़ाने गई थी। जब वो लौटकर आई तो पूनम घर पर नहीं मिली। काफी देर खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में आसपास के लोगों ने जंगल की तरफ खोजबीन की तो देर शाम पूनम का शव क्षत विक्षत अवस्था में घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। विभाग ने पिंजरा लगाने की बात की है। साथ ही बाघ को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।