Haridwar: गंगनहर में कूदी दो युवतियां, बचाने को स्थानीय लोगों ने लगाई छलांग; हालत गंभीर

दो दिन में दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। हालाकि दोनों युवतियों को बचा लिया गया, लेकिन हालत गंभीर है।

Share

हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर में कूदने की घटनाएं रोजाना बढ़ रही हैं। रुड़की पुलिस को गंगनहर के आसपास सुरक्षा और चौकसी बढ़ाने की जरूरत है। Girls Jumped Into Ganga Nahar इस बीच दो दिन में दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। हालाकि दोनों युवतियों को बचा लिया गया, लेकिन हालत गंभीर है। फिलहाल दोनों युवतियां गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कृष्णानगर निवासी एक युवती बृहस्पतिवार शाम अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है लेकिन युवक के परिजन शादी करने से इन्कार कर रहे हैं। इस बीच युवती का अपनी मां से विवाद हो गया। इससे नाराज युवती कोतवाली से बाहर निकलकर गणेशपुर पुल पर पहुंची और गंगनहर में छलांग लगा दी। वहीं युवती को गंगनहर में डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया।

इसके बाद दो लोगों ने गंगनहर में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं, शुक्रवार दोपहर एक युवती सोलानी पार्क के पास पहुंची और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर जल पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला। जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि युवती का परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। युवती सिंचाई यहीं की एक कॉलोनी की रहने वाली है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।