हरिद्वार पुलिस ने नगर और देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। Spa Center Checking Campaign In Haridwar अनियमितता मिलने पर बहादराबाद में दो स्पा सेंटर को पुलिस ने सील कर दिया। कई संचालकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई। पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि एसएसपी की ओर से शुक्रवार की देर रात बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को स्पा सेंटर आदि की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बाद रविवार को रानीपुर, बहादराबाद, सिडकुल और श्यामपुर क्षेत्र में स्पा सेंटरों पर छापे मारे गए। बहादराबाद में सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने एक टीम को साथ लेकर दस्तावेजों की गहन जांच की। अनियमितताएं मिलने पर दो स्पा सेंटरों को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया। एक अन्य स्पा सेंटर का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। श्यामपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने स्पा सेंटरों में छापा मारा। रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र में भी छापे मारते हुए स्पा संचालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।