उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

देहरादून सचिवालय में आज धामी कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू होगी। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में तीन मार्च यानि आज मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा फैसले लिए जाएंगे। Dhami Cabinet Meeting Today कैबिनेट में राज्य के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने आ सकता है। ये प्रस्ताव शिक्षा विभाग के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर भी सरकार चर्चा कर सकती है। दरअसल इस बार चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है। धामी सरकार पिछली चारधाम यात्राओं से भी बेहतर अंदाज में इस बार की चारधाम यात्रा को आयोजित करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने अफसरों के एक दल को प्रयाराज महाकुंभ 2025 की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखने और समझने के लिए उत्तर प्रदेश भेजा था।