उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत..छह घायल

Share

उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। Car Fall In Ditch Uttarkashi उत्तरकाशी जिले के धरासू क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें चार बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से तीन को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, तीन सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 6 जून को दोपहर करीब 1.40 बजे 112 की एमडीटी में सूचना प्राप्त हुई कि चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटना स्थल ग्राम मरगांव के पास (राजस्व क्षेत्र जसपुर तह0 चिन्यालीसौड) पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन सख्यां UK09-B-6960 कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है, जिसमें चालक सहित कुल सात व्यक्ति (दो महिला व चार बच्चे) सवार थे। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया।