पिथौरागढ़ में खौफनाक वारदात, पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या, मर्डर केस में गिरफ्तार

Share

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ शांत वादियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब क्राइम का गढ़ बनता जा जा रहा है। इसी महीने चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसी बीच एक और हत्या की वारदात से पिथौरागढ़ दहल उठा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बलुवाकोट पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि पय्यापौढ़ी गांव के कपिल सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी है। हत्या की सूचना के बाद आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर थाना बलुवाकोट और जौलजीबी पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही 23 वर्षीय कपिल सिंह पुत्र जोगा सिंह ने शराब के नशे में आपसी विवाद के चलते 55 वर्षीय बहादुर सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। शराब ने नशे में धुत्त होने की वजह से आरोपी भाग नहीं पाया। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच शराब पीने के लेकर विवाद हुआ था। जहां आरोपी कपिल सिंह ने बहादुर सिंह के सिर पर एक बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।