उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। Weather Update in Uttarakhand आने वाले कुछ दिनों में मौसम के इसी प्रकार से रहने की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।
मौसम विज्ञान ने हिदायत दी है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका है, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। भूस्खलन वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग सतर्क रहें। चार धाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्री और स्थानीय लोग सतर्कता बरतें। बेहद जरूरी होने पर ही वे यात्रा करें। यात्रा के दौरान खड़ी ढलानों पर भी नजर रखें। पर्वतीय जनपदों में चमोली, जबकि कुमाऊं में चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कुछ देर के लिए तेज बारिश का दौर रहेगा। इसके अलावा मैदानी जनपद के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान पर्वतीय जनपदों में विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए हैं।