उत्तराखंड: अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, शराब पिलाकर महिला ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

रितु और रितिक के बीच अवैध संबंध थे। सुखपाल इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। रितिक ने सुखपाल को शराब पिलाई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को माड़ी के पास फेंक दिया।

Share

धर्मनगरी हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधों के चलते दोनों ने मिलकर सेवादार की हत्या की थी। Husband Murder Haridwar हालांकि महिला और उसके प्रेमी की ये होश्यारी ज्यादा नहीं चल पाई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 मार्च की सुबह शाहपुर शीतला खेड़ा में माड़ी के पास सड़क किनारे एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। कुछ घंटे बाद मृतक की शिनाख्त सुखपाल सिंह (49) पुत्र सीताराम निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा थाना पथरी के रूप में हुई थी। 19 मार्च को सुखपाल सिंह के भाई पवन सिंह ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर शक जताया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले को गंभीरता ले लिया और पूरे मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया।

तमाम जांच और सूबतों के आधार पर पुलिस के शक की सुई सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि रितु और रितिक के बीच अवैध संबंध थे। सुखपाल इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। अमृतसर में नौकरी कर रहे सुखपाल को उसकी पत्नी रितु ने यह कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आया है। सुखपाल लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा, रितिक उसे कार में लेने आया। रास्ते में रितिक ने सुखपाल को शराब पिलाई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को माड़ी के पास फेंक दिया। हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए और हालात सामान्य होने पर शादी करने की योजना बना रहे थे, पुलिस ने इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफ़ाश कर लिया।