आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए गुरूवार से पंजीकरण शुरू हो गए। पहले ही दिन रिेकॉर्ड एक लाख 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए हैं। Chardham Yatra Registration आनलाइन पंजीकरण में शुक्रवार को दूसरे दिन शाम पांच बजे तक 3,80,823 श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया।केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 1,22,457 और बदरीनाथ के लिए 1,13,951 पंजीकरण हुए। जबकि गंगोत्री के लिए 71,465 और यमुनोत्री के लिए 69,555 लोगों ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए हुए पंजीकरण की संख्या 3,395 हो चुकी है।
यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि पर्यटन विभाग के वेब पोर्टल के माध्यम से 3.73 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि मोबाइल एप से 7241 पंजीकरण किए गए। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल व मोबाइल एप सुचारू रूप से चल रहे हैं। पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया। यदि एक आईडी से छह लोगों का पंजीकरण करना है तो सभी का आधार जरूरी है। आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।