प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं बिना किसी डर के अपराधो को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है। Tehri Crime News ऐसे ही अपराधो की बढ़ती घटनाओं से एक मामला सामने आया है। टिहरी जिले में दिनदहाड़े नगर पालिका और डीडी मोटर्स के पास खुलेआम फायरिंग की गई है। नई टिहरी में फायरिंग कर दहशत फैलाने का ये पहला मामला है। फायरिंग की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि एक युवक मोटर साइकिल शोरूम के बाहर पहुंचा और बैग से पिस्टल निकाली। इसके बाद वह शोरूम में घुसा गया। वहां उसने हवा में फायर झोंका और बाहर आकर बैग उठाया और भागने लगा।
युवक फायरिंग करता हुआ दुकान में लगे सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गया है। फायरिंग करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके दुकान के बाहर एक युवक खड़ा हुआ था। तभी दूसरा युवक हाथ में हथियार लेते हुए उसकी तरफ आया। डर के मारे बाहर खड़ा उसकी दुकान में अंदर आ गया। इसके बाद दूसरा युवक भी हथियार लेकर उसकी दुकान में घुस आया और युवक पर फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में पहला युवक बच गया। फायरिंग की ये वारदात शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।