केदारनाथ विधायक का यात्रा को लेकर बड़ा बयान, कहा- गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर लगाए रोक

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि कुछ गैर हिंदू तत्वों द्वारा केदारनाथ धाम की धार्मिक गरिमा को भंग करने के उद्देश्य से मांस, मछली और शराब परोसे जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन का मुद्दा उठ गया है। इस मामले पर बीजेपी नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं। Non Hindus Entry Ban In Kedarnath स्थानीय विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि कुछ गैर हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते उन पर रोक लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है। विधायक आशा नौटियाल के अनुसार, कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ धाम में मांस, मछली और शराब परोसने का काम कर रहे हैं, जिससे इस पवित्र स्थल की गरिमा प्रभावित हो रही है।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा, हमारा प्रयास है कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और उन पर प्रतिबंध लगाया जाए। तीर्थस्थल की पवित्रता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। आशा नौटियाल ने बताया कि वे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और इस तरह की शिकायतें उनके पास भी लगातार आती रहती हैं। उनका कहना है कि अगर कोई गैर हिंदू यहां इस प्रकार के कार्य कर रहा है, तो यह स्पष्ट है कि वह केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। ऐसी स्थिति में इन व्यक्तियों के केदारनाथ धाम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सख्त आवश्यकता है।