उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दोनों मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते रिपोर्ट की संख्या अब वन महकमे लिए मुसीबत का सबक बनती जा रही है। Leopard seen roaming in Dehradun मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बार देहरादून की गलियों में गुलदार चहलकदमी करते हुए नजर आ रहा है। जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। ये वीडियो कैनाल रोड का बताया जा रहा है। जिससे एक बार फिर लोगों में दहशत नजर आ रही है। रायपुर व राजपुर पुलिस ने सोमवार शाम से देर रात तक सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिए इलाके में गुलदार दिखने की सूचना दे लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
सर्दी और धुंध बढ़ने के साथ ही गुलदार बेखौफ हो गए हैं। पिछले 20 दिनों में गुलदार दो बालकों पर हमले कर चुके हैं। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गुलदार के शिकंजे से बचा लिया गया। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस की ओर से सहयोग किया जा रहा है। इस बीच पुलिस की ओर से आमजन से अनुरोध किया जा रहा है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले और अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग या पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें। बता दें कि बीते रविवार को राजपुर रोड इलाके में एक गुलदार ने 12 बर्षीय बच्चे पर उस समय हमला किया जब वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।