नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में मिठाई की दुकानों में चूहे कुतरे समोसे बेचे जा रहे थे और आसपास कॉकरोच की भरमार थी। दुकानों में गंदगी और मिठाइयां खुले से बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की। Action of Food Department in Haldwani नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने एक साथ तीन मिठाई की दुकानों में छापामारी की। सिंधी चौराहे के निकट खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वाले तीन दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। मिठाई की इन दुकानों में चूहे कुतरे हुए समोसो बेचे जा रहे थे। जहां-तहां किचन में गंदगी थी। यहां तक कि सड़क पर अतिक्रमण करते हुए जिस जगह खुले में खाद्य पदार्थ रखे हुए थे। उसके नीचे कॉकरोच भरे हुए थे। इस पर नगर निगम ने 15 हजार का चालान किया है। दुकान बंद करवा दी है और सैंपल लेकर लाइसेंस रोक लिया गया है।
मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने गंदगी को साफ करवाते हुए खराब मिठाइयों को नष्ट भी करवाया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं दुकानदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की गई है। ऋचा सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तीनों मिठाई के दुकानदारों द्वारा अपनी व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर लिया जाता है तब तक उनके दुकानों को बंद रखा जाए। उन्होंने कहा कि तीनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर दोबारा से दुकानों में कमियां पाई गई तो हमेशा के लिए उनका फूड लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।