Dehradun News: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लोगो (LOGO) और वेबसाइट लॉन्च कर दिये गए हैं। 8 और 9 दिसंबर को प्रस्तावित समिट के लोगो और वेबसाइट लॉन्च को लेकर एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी लॉन्चिंग की। इन्वेस्टर्स समिट का स्लोगन “Peace to Prosperity” रखा गया है। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि इनवेस्टर्स समिट सिर्फ इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की समिट नहीं है बल्कि यह पूरे राज्य की समिट है। साथ ही सीएम ने कहा कि इस समिट में सभी विभागों की सहभागिता है। हालांकि, इंडस्ट्री विभाग नोडल विभाग के रूप में काम कर रहा है। इनवेस्टर्स समिट राज्य के लिए एक बड़ा अवसर है, ताकि अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स को लेकर आए।
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर 17 अगस्त को देहरादून में बैठक की गई थी। इसके बाद 21 अगस्त को दिल्ली में इंडस्ट्री समूह के लीडर्स के साथ संवाद हुआ था। इंडस्ट्री समूह के लीडर्स के साथ संवाद में लोगों का बड़ा रुझान देखने को मिला था। इंडस्ट्री समूह के लोग जिनकी इंडस्ट्री प्रदेश में चल रही है वो यहां के ब्रांड एंबेसडर हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में निवेश को लेकर एक सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। जो पहले से ही प्रदेश में इन्वेस्ट कर चुके हैं, वो उसका विस्तार भी करना चाहते हैं। लिहाजा 15 से 20 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो गई है। साथ ही कहा कि तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें प्रदेश का नाम पहले स्थान पर आ रहा है। फिल्म के क्षेत्र में प्रदेश में हर जगह फिल्मों की शूटिंग का डेस्टिनेशन है। साथ ही सीएम ने कहा कि अभी 6 हजार एकड़ भूमि का लैंड बैंक तैयार किया गया है, जिसे बढ़ाया जा रहा है।