उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। Dushyant Gautam Reached Uttarakhand प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने आज देहरादून से टिहरी लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करेंगे। परेड ग्राउंड स्थित टिहरी लोस चुनाव कार्यालय देहरादून से दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद वह टिहरी लोस की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे, जिसमें लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक प्रतिभाग करेंगे।
बता दें कि चुनाव प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद दुष्यंत गौतम ने टिहरी लोकसभा सीट को लेकर कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली। इस बैठक में लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक और विस्तारकों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद दुष्यंत गौतम देहरादून के IRDT ऑडिटोरियम सर्वे चौक में संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।a दरअसल, बीजेपी ने उत्तराखंड में पांच से में तीन लोकसभा सीटों टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीनों सीटों पर बीजेपी ने वर्तमान सांसदों को ही टिकट दिया है। हालांकि अभी दो सीट हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल पर पेंच फंसा हुआ है।