उत्तराखंड में बेमौसम बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, अगले चार दिन पहाड़ से मैदान तक बिगड़ा रहेगा मौसम

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मार्च के आखिर दिन मौसम ने ऐसी करवट बदली, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस समय जहां मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में लोग बर्फबारी का मजा ले रहे है। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। पहाड़ों में अचानक हुई ओलावृष्टि से जिले में कई मोटर मार्ग भी बंद हो गए है, जिन्हें लोक निर्माण विभाग खोलने में जुटा हुआ है। शहरों में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाका में पानी भी भर गया है, जिससे उन इलाकों में जाम की स्थिति भी बन गई थी।‌ हालांकि इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेंहू की फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है। अभी मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है।