उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड में बारिश का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कही पर ज्यादा बारिश हो रही है जबकि अधिकांश इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश देखी जा रही है। Uttrakhand Weather Update 20 August मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश भर में तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में पिछले दिनों बारिश का कम कुछ धीमा पड़ गया था, लेकिन एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार यानी 20 अगस्त के मौसम की बात करें, तो उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में यानी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। जिसे चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी बारिश का येलो जारी किया है। भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की भी अपील की है। जबकि पर्वतीय जिलों में बारिश के दौरान लोगों को दिन के साथ ही रात के समय भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। प्रदेश में सोमवार को भी मौसम का मिजाज देर शाम अचानक बदल गया। पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। वहीं, देहरादून में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।