राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है, फिर भी सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। Uttarakhashi Road Accident इस बीच हादसे की खबर उत्तरकाशी जिले से आ रही है। यहां एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि वाहन नदी में गिरा है। जिसके चलते एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में भटवाड़ी से आगे भुक्की के पास एक वाहन Uk 14CA 1869 हादसे का शिकार हो गया। वाहन का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।