Loksabha Election 2024: उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 63 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 63 नामांकन आए हैं। सबसे ज्यादा 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट में हुए हैं।

Share

उत्तराखंड में बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन रहा। आखिरी दिन उत्तराखंड में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। Uttarakhand Lok Sabha Seat Nomination इस तरह पांच लोकसभा सीटों पर कुल 63 नामांकन आए हैं। आखरी दिन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किये गए। टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये है। सबसे ज्यादा 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट में हुए हैं। इनके अलावा गढ़वाल सीट में 13, टिहरी में 11, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में 10 और अल्मोड़ा में आठ नामांकन हुए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि आज से पांचों सीटों पर आए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सही जानकारी न होने पर नामांकन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं। सीसीटीवी की निगरानी में नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच होगी। 30 मार्च को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। राज्य गठन के बाद से अब तक चार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। वर्ष 2004 के चुनाव में कुल 54 प्रत्याशी, 2009 चुनाव में 76, 2014 चुनाव में 74 और 2019 के चुनाव में 52 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। 2024 के लिए 63 नामांकन आए हैं। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं।