उत्तराखंड के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, आपका जनपद तो नहीं?

Share

उत्तराखंड में शुष्क मौसम और चटख धूप ने पारा चढ़ा दिया है। मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है हालांकि न्यूनतम तापमान फिलहाल सामान्य बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। Uttarakhand Rain Alert बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी,चमोली व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा मैदानी क्षेत्र जैसे-देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में मौसम की कोई खास एक्टिविटी दिखाई नहीं दे रही है। बीते रोज की तरह मौसम साफ बना हुआ है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।