उत्तराखंड में भारी बारिश ने हाल-बेहाल कर दिया है। लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। Uttarakhand Weather Monsoon Update प्रदेश में अब तक 325 सड़कें बंद हैं। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग व अन्य जिला मार्ग शामिल हैं। पहले इनकी संख्या 387 थी, इनमें से 62 मार्गों को खोल दिया गया है। उत्तराखंड के 3 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लोगों से सावधान रहने को कहा है। यहां भारी बारिश के साथ ही तेज आवाज में बादल गर्जेंगे और बिजली चमकेगी। पुलिस भी लगातार लोगों को सावधान कर रही है। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के 3 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जब 29 जून को उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हुई थी तो तब से लगातार भारी बारिश हो रही थी। नदियां और नाले उफान पर थे। राज्य में कई पुल गिर गए। ज्यादातर सड़कें और संपर्क मार्ग बंद हो गए थे। अब उम्मीद है कि बारिश कम होने पर जन जीवन सामान्य हो जाएगा। पूरे उत्तराखंड की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में यानी सोमवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश में कुल 40.00 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से 231 प्रतिशत ज्यादा है।