उत्तराखंड में भी होंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या से आई मिट्टी से यहां बना भव्य मंदिर

नैनीताल जिले में राम जन्मभूमि अयोध्या से मिट्टी लाकर राम मंदिर की स्थापना की है। राम मंदिर को भी पूरे अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया है।

Share

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर बनाया गया है। Lord Ram Temple Built In Betalghat नैनीताल जिले के बेतलाघाट में समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से मिट्टी लाकर बेतलाघाट में राममंदिर की स्थापना की है। खास बात ये है कि यहां भी हूबहू अयोध्या के रामलला की तरह ही मूर्ति लगाई गई है। यहां मंदिर बनने के बाद हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं, अब मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। नैनीताल जिले में स्थित ग्राम बेतालघाट के स्थानीय निवासी और समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने बताया कि बीते एक साल से लगातार बेतालघाट में पाठ किया जा रहा था, जिसका विधिवत समापन किया गया।

जिसके बाद रामलला के तर्ज पर भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं, मंदिर पर पाठ और हवन का आयोजन किया गया। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जिसमें गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभा किया। जिसके बाद मूर्ति का फल, फूल, दूध और गंगाजल समेत विभिन्न विधियों से स्नान करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पहले मंदिर प्रांगण में हफ्ते भर तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हवन पाठ आदि के आयोजन भी हुए। मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए दुर्गा लीला का आयोजन किया गया। इसके अलावा बेतालघाट में राम दरबार मंदिर, बांके बिहारी मंदिर बनाने का काम भी चल रहा है। वहीं, बेतालघाट में 51 फीट की महादेव की मूर्ति भी लगाई जाएगी। जिसका काम भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले साल तक चारों मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।