Gaurikund Landslide: रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू सुबह 5.30 बजे से शुरू हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं के जवान खोजबीन में जुटे हैं। वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गौरीकुंड हादसे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जहां वे गौरीकुंड भूस्खलन और आपदा क्षेत्र में जाकर मृतकों के परिजनों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर जीटीसी हैलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रुद्रप्रयाग जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे सीएम धामी का हेलीकॉप्टर फाटा स्थित हेलीपैड पहुंचेगा। इसके बाद सीएम धामी गौरीकुंड में हुए भूस्खलन, आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के साथ पीड़ितों से भी मिलेंगे।
ऐसा पहली बार नहीं है जब जिले में भूस्खलन से लोगों के मारे जाने या लापता होने की घटना सामने आई है। दुर्भाग्य से रुद्रप्रयाग देश के 10 सबसे अधिक भूस्खलन खतरे वाले जिलों में से पहले नंबर पर है। केदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाक पुलिया के समीप गुरुवार की देर रात करीब 11.30 बजे पर भूस्खलन की घटना हुई थी। जिसमें 3 दुकानें और एक खोखा बह गया था। भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें जमींदोज हो गईं। मलबे की चपेट में आकर 19 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे। इसमें ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीन शव बरामद कर लिए हैं। केदारनाथ यात्रा रोकी गई है। तीन लोगों के शव के बरामद होने की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने किया। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 19 लोगों का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है।