उत्तराखंड में हाल में ही कुछ जगहों और सड़कों के नाम बदले गए हैं। सूबे में नाम बदलने का यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। Uttarkhand Stadium Name Change इस बीच उत्तराखंड खेल विभाग ने देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य सभी खेल अवस्थापनाओं का नाम बदलकर ‘रजत जयंती खेल परिसर’ कर दिया। इसी तरह से गौलापार हल्द्वानी में मौजूद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तरण ताल, मल्टीपरपज हॉल और अन्य सभी खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर अब इसे ‘मानसखंड खेल परिसर’ के नाम से जाना जाएगा। स्टेडियम के नाम बदलने को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने जहां इसको लेकर आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है, वहीं शासन की ओर से इसको लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है। खेल विभाग का कहना है कि किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। केवल सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है।
कांग्रेस ने स्टेडियमों के नाम परिवर्तन का पुरजोर विरोध किया है। इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है। उन्होंने राज्य सरकार से इन सभी खेलों के मैदानों का नाम परिवर्तन करने का निर्णय रद्द किए जाने की मांग की। सूर्यकांत धस्माना ने कहा राज्य सरकार का यह फैसला पूर्वाग्रह से ग्रसित है। कांग्रेस के महान नेताओं के नाम से उन्हें एलर्जी है। इस मानसिकता के कारण राज्य सरकार ने देश के महान शासक रहे महाराणा प्रताप, वंदना कटारिया जैसी खेल प्रतिभाओं का भी अपमान किया है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कांग्रेस ने सरकार के फैसले के खिलाफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात करके अपना विरोध प्रकट करने की भी बात कही है।