केदारनाथ से लौट रही बस खाई की तरफ लटकी, हलक में अटकी यात्रियों की सांसें

गुप्तकाशी से बदरीनाथ की ओर जा रही एक बस भैंसारी के निकट अनियंत्रित होकर सड़क से तीन फीट बाहर आ गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।

Share

केदारनाथ से लौट रही बस रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियांत्रित होकर सड़क से बाहर निकलकर पैराफिट की वजह से अटक गई। Kund Guptakashi Highway Accident बस में चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। बस में सवार चालक, परिचालक के साथ ही सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार को केदारनाथ राजमार्ग के सोनप्रयाग से लौट रही बस भैंसारी के निकट कुंड से गुप्तकाशी की ओर आ रही एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में खुद अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ बाहर आ गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सही समय पर ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया। चालक के तेजी के साथ ब्रेक लगाने के बाद भी बस का टायर बाहर खाई की तरफ आ गया। चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान घटना को सामने देख तीर्थयात्रियों की सांसे अटक गई। उन्होंने बाबा केदार के जोर-जोर से जयकारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद सभी तीर्थयात्री वाहन से बाहर आए।