उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में प्रतिष्ठित व्यापारी और उनकी पत्नी को नौकरानी ने सबसे पहले सूप में नशीला पदार्थ मिलकर दिया। इसके बाद उसका रास्ता साफ था। उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। Haldwani Crime News फिर गार्ड के पहुंचने तक नौकरानी अपने दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सर्विलांस के माध्यम से नौकरानी की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के जाने-माने व्यापारी का घर मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड इलाके में स्थित है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के बेटे की कुछ दिन पहले ही शादी हुई। शादी के बाद बेटा और बहू घूमने के लिए अन्य शहर में गए हुए थे। जबकि व्यापारी की बेटी दिल्ली में रहती है। घर में बुजुर्ग मां-बाप की सेवा के लिए बेटी ने पांच दिन पहले ही इंटरनेट के जरिए नौकरानी की तलाश कर घर में रखवाया था।
बताया जा रहा है कि नौकरानी ने बुजुर्ग दंपति को सूप में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद नौकरानी घर में रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गई। नौकरानी एक लॉकर तोड़ने में नाकामयाब रही। बताया जा रहा कि देर रात चौकीदार ने जब घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो अंदर जाने पर उसके होश उड़ गए। घर का सामान बिखरा हुआ था। जबकि बुजुर्ग दंपति बेहोश थे। चौकीदार ने इसकी सूचना बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदारों और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बुजुर्ग दंपति मामले को मीडिया के सामने नहीं लाना चाहते, इसलिए अभी तक तहरीर भी नहीं दी है। घर से कितने की चोरी हुई है, तहरीर मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने अपने से स्तर से जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर नौकरानी की तलाश की जा रही है।