टिहरी झील पिछले कुछ सालों में एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों का नया ठिकाना बनकर उभरी है। यहां तमाम तरह के वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया जा सकता है। साहसिक खेलों और रोमांच के शौकीनों के लिए टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन शुरू हो गया है। Cruise boat in Tehri lake क्रूज में पर्यटकों के ठहरने के लिए 12 कमरे, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह क्रूज बोट कोटी काॅलोनी से डोबरा-चांठी पुल तक संचालित हो रहा है। जिसमें प्रकृति की सुंदरता के साथ ही रोमांच का सफर भी लिया जा सकेगा। टिहरी झील में इससे पहले पर्यटकों के लिए फ्लोटिंग हट्स चलाए जा रहे हैं। अब झील में क्रूज बोट भी उपलब्ध हैं। इसमें पर्यटकों को पूरी रात बिताने की भी सुविधा है। क्रूज बोट का संचालन पीपीपी मोड पर शुरू किया गया है और इसमें 12 कमरे, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें छत पर्वतीय क्षेत्र के घरों पठाल की तरह डिजाइन की गई है।
क्रूज बोट का निर्माण तीन साल से चल रहा था और अब इसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी द्वारा लगभग आठ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। फिलहाल, क्रूज का संचालन कोटीकॉलोनी से डोबरा-चांठी तक ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है। अगले कुछ दिनों में कंपनी बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर देगी। इसके अलावा टिहरी झील में विभिन्न साहसिक गतिविधियां जैसे पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्की और अन्य वाटर स्पोर्ट्स भी जारी हैं, जिससे पर्यटकों को और भी रोमांचक अनुभव मिल रहा है। यहां स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश से लोग पहुंचते हैं। जो कि देहरादून से करीब 3 घंटे का रास्ता है। झील में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए मौके पर ही रसीद कटवाई जाती है।