चंपावत जिले के लोहाघाट अधिशासी अभियंता के कार्यालय का है, जहां अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका गायब हुई तो कार्यरत कर्मचारी अपने अनोखे सुझाव लेकर अधिशासी अभियंता के पास पहुंच गए। Lohaghat Executive Engineer Office इसके बाद एक पत्र सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इसमें अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका के गायब होने पर न्याय के लिए दैवीय आस्था का सहारा लेने की बात कही गई। राज्य शासन ने अधिशासी अभियंता, रा०मा० खंड, लो०नि०वि०, लोहाघाट आशुतोष कुमार को उनके पद से हटाकर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। अब उन्हें गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी स्थित क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात किया गया है। शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई प्रशासनिक आधार पर की गई है।
विभागीय सचिव पंकज कुमार पांडे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। एएई जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका कार्यालय के अधिष्ठान सहायक की अलमारी से गायब हो गई थी। एक माह पहले जय प्रकाश को वेतन वृद्धि संबंधी ब्योरा दर्ज करने के लिए पुस्तिका की जरूरत पड़ी थी। पूरा कार्यालय खंगालने के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिली। इससे जय प्रकाश व अधिष्ठान सहायक मानसिक तनाव की स्थिति में आ गए। कार्यालय के कर्मियों ने पुलिस में शिकायत करने के बजाय लोक देवता की शरण में जाने का निर्णय लिया। सभी कर्मचारियों से 17 मई को घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने की बात कही गई। इसके लिए शुक्रवार को ईई के हस्ताक्षर से लिखित आदेश भी जारी किया गया था।